अपकार

अपकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अहित करने या हानि पहुँचाने वाला कार्य या बात 'उपकार' का विपर्याय
  • अनुचित आचरण या व्यव- हार , बुरा व्यवहार

    उदाहरण
    . अपत, उतार, अपकार को अगार जग, जाकी छाँह छुए सहमत व्याध बाघ को ।

अपकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • harm, ill-turn, damage
  • disservice
  • wrong
  • hence अपकारक (a)

अपकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनिष्ठसाधना द्वेष, द्रोह, बुराई, अनुपकार, हानि, नुकसान, अनभल, अहित, उपकार का वेलोम

    उदाहरण
    . मम अपकारा कीन्ह तुम भारी । नारि बिरह तुम होब दुखारी ।

  • अनादर, अपमान
  • अत्यातार, असदव्यवहार

अपकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अपकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनिष्ट अहित

अपकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अहित, हर्ज

Noun

  • harm, ill.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा