apnaanaa meaning in hindi

अपनाना

अपनाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • अपने अनुकूल करना, अपने वश में करना, अपनी ओर करना

    उदाहरण
    . रचि प्रपंच भूपहि अपनाई । राम तिलक हित लगन धराई । . सूर स्याम बिन देखे सजनी कैसे मन अपनाऊँ ।

  • अपना बनाना, , अंगी— कार करना, ग्रहण करना, अपनी शरण में लेना

    उदाहरण
    . ना हमको कछु सुंदरताई । भक्त जानि के सब अपनाई । . सब बिधि नाथ मोहिं अपनाइय़ । पुनि मोहि सहित अवधुपुर जाइय ।

अन्य भारतीय भाषाओं में अपनाना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अपनाना - اپنانا

इख़्तियार करना - اختیار کرنا

पंजाबी अर्थ :

अपनाउणा - ਅਪਨਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

अपनाववुं - અપનાવવું

स्वीकारवुं - સ્વીકારવું

ग्रहण-करवुं - ગ્રહણ-કરવું

कोंकणी अर्थ :

आपणावप

स्वीकृती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा