अपराजिता

अपराजिता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपराजिता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जो परा- जित न हुई हो
  • दुर्गा
  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दोनगण, एक रगण, एक सगण, एक लघु और गुरु होता है

    उदाहरण
    . द्रवहिं द्रवहिं 'दास' को अपराजिता ।

अपराजिता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़मीन पर फैलने वाली एक प्रकार की बेल, विष्णुक्रांता लता

    उदाहरण
    . अपराजिता से यहाँ की ज़मीन ढक गई है।

  • भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सरयू नदी के किनारे स्थित अयोध्या नामक हिंदू तीर्थ स्थान

    उदाहरण
    . श्रीराम का जन्म अपराजिता में हुआ था। . राम जन्मभूमि को सजाने के लिए अपराजिता की भरमार हो गई है।

  • एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदिशक्ति मानी जाती हैं, दुर्गा

    उदाहरण
    . सरन सरन है सदा सुख साजिता। द्रवहि द्रवहि दास कों अपराजिता।

  • चौदह अक्षर का एक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण, एक रगण, एक सगण तथा एक लघु और गुरु होता है

    विशेष
    . न न र स ल ग- न विरस लग राम की जन को कथा, सुनत बढ़त प्रेम सिंधु शशी यथा, रघुकुल करि पावनो सुख साजिता, जिन किय थित कीरती अपराजिता।

  • एक प्रकार की धूप
  • एक काले रंग का पक्षी जिसकी आवाज़ सुरीली होती है, कोयल

विशेषण

  • जिसको जीता न जा सके, जो जीती न गई हो, अजेय, अनिर्णीत

    उदाहरण
    . नवरात्र में लोग जगह-जगह अपराजिता की प्रतिमा स्थापित करते हैं।

अपराजिता के मैथिली अर्थ

  • आँखि-सन नील फूल-वाला एक लता
  • the creeper Clitoria Ternatia.

अपराजिता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा