अप्रतिभ

अप्रतिभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अप्रतिभ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निषप्रभ, उदास, नीरस
  • संकुचित, लज्जित

विशेषण, आलंकारिक

  • बेजोड़

Adjective

  • lustreless, gloomy, dull
  • dejected, ashamed

Adjective, Classical

  • peerless

अप्रतिभ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bewildered, thrown out of wits, rendered witless

अप्रतिभ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चेष्टाहीन, उदास, अप्रगल्भ

    उदाहरण
    . उसका अप्रतिभ होना ही उसके विकास में बाधा है।

  • जिसमें प्रतिभा न हो, प्रतिभाशून्य

    उदाहरण
    . अप्रतिभ व्यक्ति भी उद्यम कर अपनी प्रतिभा का विकास कर सकता है।

  • स्फूर्तिशून्य, स्फूर्तिरहित, सुस्त, मंद

    उदाहरण
    . हँसे सुलतान, और अप्रतिम होती मैं जकड़ी हुई थी अपनी दी लाजश्रुंखला में ।

  • जिसमें बुद्धि न हो, मतिहीन, निर्बुद्धि

    उदाहरण
    . बुद्धिहीन बच्चों को विशेष देख-रेख की आवश्यकता होती है ।

  • विनम्र

    उदाहरण
    . वह बड़ा अप्रतिभ है।

  • जिसे स्वभावतः जल्दी लज्जा आती हो, लज्जाशील, लज्जालु, लजीला

    उदाहरण
    . अप्रतिभ व्यक्ति अपनी बात ठीक से नहीं कह पाता।

  • जो लज्जित करने वाली घटना या बात के कारण उदास या निरुत्तर हो गया हो

अप्रतिभ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा