apratyay meaning in english

अप्रत्यय

अप्रत्यय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अप्रत्यय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lack of conviction/faith

अप्रत्यय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसपर विश्वास न किया जा सके या जिसपर विश्वास न हो
  • बिना विभक्ति या प्रत्यय का, विभक्ति रहित
  • ज्ञानहीन, बोध- रहित
  • (व्याकरण) प्रत्ययशुन्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रत्यय का अभाव

    उदाहरण
    . इन शब्दों में से प्रत्यय हटाकर इन्हें अप्रत्यय करो ।

  • अविश्वस्त, भरोसे का अभाव
  • आस्था या श्रद्धा का अभाव
  • (व्याकरण में) वह जो प्रत्यय न हो
  • विश्वास न होने की अवस्था या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा