अपवाद

अपवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपवाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कलङ्क
  • बदनामी
  • सामान्यसँ भिन्न स्थिति

Noun

  • slander.
  • ill fame.
  • exception.

अपवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • exception
  • slander, calumny
  • hence अपवादक, अपवादी (nm)

अपवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विरोध, प्रतिवाद, खंडन

    उदाहरण
    . करके जय जयकार राम का धर्म का, करती थी अपवाद केकयी कर्म का ।

  • निंदा, अपकीर्ति, बुराई, प्रवाद

    उदाहरण
    . राजपद के अपवाद नंद । आज तुम्हारा विचार होगा ।

  • बाधक शास्त्र विशेष, उत्सर्ग का विरोधी, वह नियमविशेष जो व्यापक नियम से विरुद्ध हो, मुस्तसना, जैसे, यह नियम है के सकर्मक सामान्य भूत क्रिया के कर्ता के साथ 'ने' लगता है पर यह नियम 'लाना' क्रिया में नहीं लगता
  • अनुमति, संमति, राय़, विचार
  • आदेश, आज्ञा
  • वेदांत शास्त्र के अनुसार आध्यारोप का निराकरण, जैसे—रज्जु में सर्प का ज्ञान, यह अध्यारोप है और रज्जु के वास्तविक ज्ञान से उसका जो निराकरण हुआ यह अपवाद है
  • विश्वास
  • प्रीती, प्रेम ,
  • पारिवारिकता, परिवार जैसा संबंध
  • मृग को धोखा फँसाने या शिकार करने के लिये शिकारियों द्धारा प्रयुक्त वाद्य

अपवाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अपवाद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अपवाद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी बात के विरुद्ध कही हुई बात , विरोध या खंडन
  • निंदा , बदनामी
  • दोष , बुराई
  • वह बात जो व्यापक या सामान्य नियम के अन्तर्गत आकर उसके विरुद्ध या अतिरिक्त पड़ती हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा