अपवर्ग

अपवर्ग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपवर्ग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोक्ष, निर्वाण, मुक्ति, जन्म मरण के बंधन के छुटकारा पाना

    उदाहरण
    . तात स्वर्ग अपवर्ग सुख धरिअ तुला एक अंग।

  • त्याग
  • दान
  • क्षेपण, (बाण) छोड़नी
  • विशेष नियम, अपवाद
  • क्रियाप्राप्ति या समाप्ति
  • कर्मफल, कार्यसिद्धि

अपवर्ग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सब प्रकार के दुःखों से होने वाला छुटकारा
  • मोक्ष

    उदाहरण
    . इंद्रिय वर्ग निसर्ग करै बस, जाइ बसै अपवर्ग की छाया ।

  • त्याग
  • दान
  • कार्य समाप्ति या सिद्धि
  • किये हुए कर्मों का फल

अपवर्ग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मोक्ष

Noun

  • I salvation of soul.

अपवर्ग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा