अरगनी

अरगनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अरगनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह रस्सी, डोरी या बाँस आदि जिसे कमरे की दो खूटियों या छत की कड़ियों में बांध देते हैं, जिस पर कपड़े आदि सामान लटका देते हैं

अरगनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • clothesline, a rope wire or bamboo used for hanging clothes on

अरगनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस, लकड़ी या सस्सी जो किसी घर में कपड़े आदि रखने के लिये बाँधी या लटकाई जाय, अलगनी

अरगनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्त्र इत्यादि टांगने की रस्सी

अरगनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा टाँगने की लकड़ी या रस्सी

अरगनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा टाँगने के लिए बँधी हुई रस्सी या बाँस आदि

अरगनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वस्त्र लटकाने के लिए लकड़ी या रस्सी

अरगनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े टांगने हेतु लगाया गया बाँस

अरगनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'असगेनी'

अरगनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ा लटकएबाक डोरि वा डण्टा

Noun

  • hanger (rod/string).

अरगनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा