अरई

अरई के अर्थ :

अरई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैल हाँकने की छड़ी या पैने के सिरे पर की लोहे की नुकीलो कील जिससे बैल को गोदकर हाँकते हैं , प्रतोद
  • बैल, भैंसा आदि हाँकने की लकड़ी की छड़ी जिसमें लोहे की नुकीली नोक लगी होती है
  • —अरई लगाना=ताकीद करना , प्रेरण करना
  • बैल हाँकने की एक छोटी छड़ी

    उदाहरण
    . अरई के सिरे पर नुकीली कील लगी रहती है ।

  • बैल हाँकने की वह छड़ी जिसके सिरे पर नुकीला लोहा लगा रहता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'अरपी'

अरई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अरई के अवधी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो उबली न हो

अरई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैल हाँकने वाला पैना, जिसके अगले सिरे पर पतली नुकीली कील लगी रहती है, जिसे जानवरों को तेज चलाने के लिए चुभाते हैं

अरई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलवाह की लाठी में लगी हुई नुकीली कील

अरई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का नोंक जो लाठी में लगा लेते हैं, बैलों के हांकने का वह डंडा जिसमें एक नुकीली कील लगी होती है, बैल की रफ्तार को तेज करने के लिए उसके पुट्ठों को चुभाई जाती है,

अरई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बैल हाँकने की छड़ी या पैने के सिरे पर को लोहे की नुकीली कील जिससे बैल को गोदकर हाँकते हैं

अरई के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • बैल हाँकने के चाबुक या डोरी में बँधी काँटी जिससे अड़नेवाले बैल, भैंसा को तेज चलाने के लिए खोधते हैं, देखिए : 'अरउआ', देखिए : 'अरइया'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा