अरज

अरज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - अर्ज़

अरज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़ाई
  • चौड़ाई, चौड़ान, पाट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विनय , निवेदन , विनती

    उदाहरण
    . होत रंग संगीत गृह प्रतिध्वनि उड़त अपार । अरज करत निकरत हुकुम मनौ काम दरबार ।

  • —अरज गरज
  • किसी से कुछ करने के लिए नम्रतापूर्वक किया जाने वाला निवेदन
  • नम्रतापूर्वक किसी से कुछ कहने की क्रिया

अरज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धोती कपड़े की चौडाई, प्रार्थना

अरज के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रार्थना

अरज के कन्नौजी अर्थ

अर्ज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रार्थना, निवेदन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निवेदन

अरज के कुमाउँनी अर्थ

अर्ज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की चौड़ाई, वाला भाग अरज कहलाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्जी, प्रार्थना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्ज, प्रार्थना-पत्र, अर्जी से ही 'अजि-पुजि' शब्द भी बना

अरज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्ज, प्रार्थना, 2. कपड़े की चौड़ाई

Noun, Feminine

  • prayer; width of the cloth.

अरज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्ज, विनती, निवेदन, प्रार्थना

अरज के ब्रज अर्थ

अर्ज

स्त्रीलिंग

  • विनय , निवेदन , विनती

    उदाहरण
    . अरज हमारी एक येही अनुसरिये ।


पुल्लिंग

  • कपड़े की चौड़ाई

अरज के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रार्थना, आग्रह;

    उदाहरण
    . रउआ से हमार ई अरज बा कि बेटी के शादी में जरूर से जरूर आई। कपड़े, खेत आदि की चौड़ाई; . गज से नाप के बताई कि एह धोती के अरज कतना बा

Noun, Masculine

  • appeal, request.
  • width of cloth or a field.

अरज के मगही अर्थ

संज्ञा

  • निवेदन प्रार्थना, बिनती; (सं. तद्) कपड़ा आदि की चौड़ाई, ओसार, पनहा

अरज के मैथिली अर्थ

अर्ज

संज्ञा

  • चौड़ाइ (कपड़ाक)
  • अनुरोध

  • दे. अरजा

Noun

  • width (of cloth).
  • request.

अरज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • विनय, निवेदन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा