अरदास

अरदास के अर्थ :

अरदास के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रार्थना

अरदास के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निवेदन के साथ भेंट, नज़र

    उदाहरण
    . एहि बिधि डील दीन्ह तब ताई। देहली की अरदासें आई।

  • शुभ कार्य या यात्रारंभ में किसी देवता की प्रार्थना करके उसके निमित्त कुछ भेंट निकाल रखना, भगवान को भेंट, पूजा

    उदाहरण
    . तिरुपति के मंदिर में सबसे अधिक अरदास चढ़ता है।

  • कोई शुभकार्य आरंभ करते समय किसी देवता से की जाने वाली मंगल कामना
  • वह ईश्वर प्रार्थना जो नानकपंथी प्रत्येक शुभ कार्य, चढ़ावे आदि के आरंभ में करते हैं
  • प्रार्थना, निवेदन, विनती

    उदाहरण
    . किय अरदासि ततार तुच्छव रोज अज्ज रहो गेहे।

  • भक्ति के नौ भेदों में से एक, जिसमें उपासक अपने उपास्य देव का गुणगान करता है

अरदास के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • प्रार्थना करना

अरदास के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्जदाश्त. 1. निवेदन, प्रार्थना, विनती. 2. किसी शुभ कार्य का शुभारम्भ करते समय किसी देवता से उसके सफल होने के लिए की जाने वाली मंगल कामना

अरदास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मनौती

अरदास के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • प्रार्थना

अरदास के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • निवेदन के साथ भेंट, नज़र
  • शुभ कार्य या यात्रारंभ में किसी देवता की प्रार्थना करके उसके निमित्त कुछ भेंट निकाल रखना
  • वह ईश्वर प्रार्थना जो नानकपंथी प्रत्येक शुभ कार्य, चढ़ावे आदि के प्रारम्भ में करते हैं
  • प्रार्थना, विनती

    उदाहरण
    . बहुत भाँति बंदन कही, बहुहिं करि अरदास।

अरदास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नज़र, भेंट, देवता को चढ़ाने की सामग्री
  • भेंट देकर निवेदन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा