argaanaa meaning in hindi

अरगाना

  • स्रोत - हिंदी

अरगाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • अलग होना , पृथक् होना

    उदाहरण
    . लोग भरोसे कौन के जग बैठे अरगाय ।

  • सन्नाटा खींचना , चुप्पी साधना , मौन होना , (ख) सुनि लिहयौ उनहीं की कहयौ , अपनी चाल समुभि मन ही मन गुनि अरगाई रहयौ , — सूर॰, १० ,
  • —प्राण अरगाना=प्राण सूखना , अकचका जाना , विस्मित होना

    उदाहरण
    . जसौं जैसी भाँति चाहियै ताहि मिले त्यौं धाइ । देस देस के नृपति देखि यह प्रीति रहे अरगाइ ।


सकर्मक क्रिया

  • अलग करना, छाँटना

    उदाहरण
    . बरनि न जाइ भक्त की महिमा बारंबार बखानौं । ध्रुव गाजयूत विदुर दासी सुत कौन कौन अरगनौ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा