अर्गला

अर्गला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अर्गला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरगल, अगरी
  • ब्योंड़ा
  • बिल्ली, किल्ली, सिटकिनी
  • जंजीर जिसमें हाथी बाँधा जाता है, सिक्कड़
  • एक स्तोत्र जिसका दुर्गासप्तशती आदि में पाठ करते हैं, मत्स्य सूक्त
  • अवरोध
  • वाधक, अवपरोधक, रुकावट डालनेवाला

अर्गला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'अरगल'
  • अवरोध , रुकावट
  • किवाड़ बंद करने की कील या सिटकिनी अर्घ
  • दूब, दूध, चावल आदि मिला हुआ जल जो देवता या पूजनीय पुरुष को अर्पित किया जाता है
  • किसी देवी-देवता के सामने पूज्य भाव से जल गिराना या अँजुली में भरकर जल देना
  • अतिथि को हाथ-पैर धोने के लिए दिया जाने वाला जल
  • मधु , शहद
  • घोड़ा
  • भेट
  • दाम , मूल्य

पुल्लिंग

  • अर्घपान , जलहरी, ऐसे २० मोतियों का लच्छा जिसकी तौल २० रत्ती हो

अर्गला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • केबाड़कें बन्द करबाक इण्टा
  • दुर्गाक एक स्तोत्र

Noun

  • bar for closing door.
  • a hymn of दुर्गा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा