अर्घ्य

अर्घ्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अर्घ्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पूजनीय
  • बहुमूल्य
  • (जल, फूल, मूल आदि) पूजा में देने योग्य
  • भेंट देने योग्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिस वन में जरत्कारु मुनि व्रत करते थे वहाँ का मधु
  • वह जल या जल में मिला अन्न, दूध, दही, फूल आदि जो किसी देवता आदि को अर्पित किया जाता है

    उदाहरण
    . मेरे दादाजी प्रतिदिन सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं।

  • हिंदू कर्मकांड का वह कृत्य जिसमें देवों, ऋषियों और पितरों को तृप्त करने के लिए उनके नाम से जल दिया जाता है

अर्घ्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अर्घ्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • things worth offering (to a deity, etc.) as argh (see above)

अर्घ्य के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बहुमूल्य
  • पूजनीय
  • पूजा में देने योग्य (जल, फल, फूल, दूब आदि)
  • नज़राना, भेंट या उपहार में देने योग्य
  • एक प्रकार का मधु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा