arnaa meaning in maithili
अरना के मैथिली अर्थ
- जङली महिस
- wild buffalo.
अरना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a wild buffallo
अरना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह भैंसा जो जंगल में रहता है, जंगली भैंसा, वन्य पशु, आरण्यक
विशेष
. जंगलों में इसके भुंड के झुंड मिलते हैं । यह साधारण भैसे से बड़ा और मजबूत होता है । इसके सुडौल और दृढ़ अंगों पर बड़े बड़े बाल होते हैं । इसका सींग लंबा, मोटा और पैना होता है और शेर तक का सामना करता है ।
हिंदी ; क्रिया, अकर्मक क्रिया
-
शीघ्रता करना
उदाहरण
. करौ दया मौ सीस दया कर आयौ सारा चार गुण अरकर । - दे॰ 'अड़ना'
अरना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअरना के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग
- अरण्य भैंसे की तरह का एक वन्य पशु
- अड़ना
अरना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भैंसा
अरना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- जंगली भैसा
- बिना पथे जंगली कंडे , सूखा गोबर
- एक पौधा विशेष
अरना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- जंगली भैंसा, प्रजनन के लिए छुट्टा छोड़ा गया भैंसा; (अनु.) सामान, जिंस, दे. 'अरनाभरना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा