arthii meaning in kannauji
अरथी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टिकटी, बाँस की सीढ़ी जैसी चीज जिस पर मुर्दे को लिटाकर श्मशान ले जाते हैं
अरथी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bier
अरथी के हिंदी अर्थ
अर्थी
संस्कृत ; विशेषण
- जो स्वार्थ से भरा हुआ हो या अपना मतलब निकालनेवाला हो
- जो किसी वस्तु आदि की प्राप्ति की इच्छा करता हो
- इच्छा रखनेवाला, चाह रखनेवाला
- कार्यार्थी, प्रयोजनवाला, गर्जी, याचक
- वादी, मद्दई
- सेवक
- धनी
- देखिए : 'अरथी'
- जो किसी वस्तु आदि की प्राप्ति की इच्छा करता हो
- जो स्वार्थ से भरा हुआ हो या अपना मतलब निकालनेवाला हो
- चाहने या माँगनेवाला
- जो किसी इष्ट की प्राप्ति में संलग्न हो अथवा उद्देश्य या प्रयोजन से युक्त हो (यौ० के अंत में), जैसे-अधिकारार्थी, कार्यार्थी आदि
संज्ञा, पुल्लिंग
- काठ, बाँस आदि का ढाँचा या तख्ता जिस पर शव रखकर श्मशान तक ले जाते हैं
- याचना करने वाला व्यक्ति
-
काठ, बाँस आदि का ढाँचा या तख्ता जिस पर शव रखकर श्मशान तक ले जाते हैं
उदाहरण
. जैसे ही उसकी अर्थी उठी सब रो पड़े । - वह जो न्यायालय में कोई तर्क या पक्ष उपस्थित करता है
- वह व्यक्ति जिसके पास बहुत धन हो
- वह जिसने किसी पर रुपयों का दावा किया हो (स्मृति)
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस या डंडों से बनाई गई वह आयताकार सीढ़ी या तख़्ती जिसपर शव को अंत्येष्टि क्रिया के लिए श्मशान ले जाया जाता है; टिकठी; शवयान
- अंतशय्या; रत्थी; रक्षी
- शव को शवदाह गृह या श्मशान तक ले जाने के लिए बाँस या लकड़ी से बनायी गई आयताकार टिकठी
- वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो
अरथी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअरथी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शव ले जाने की टिकठी
अरथी के गढ़वाली अर्थ
अर्थी
संज्ञा, पुल्लिंग
- शवयान
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अर्थी, मृत शरीर; मृतक को शमशान घाट तक ले जाने के लिए बना बांस का शवासन
Noun, Masculine
- bier.
Noun, Feminine
- dead body, bier.
अरथी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- शव ढोने का उपकरण
अरथी के ब्रज अर्थ
अर्थी
स्त्रीलिंग
- टिखटी, मुर्दे को रखकर ले जाने वाला अंडौआ (अरण्डों) या बाँसों वाला एक प्रकार की सीढ़ी के आकार का ठाट या ढाँचा
पुल्लिंग
- जो रथी न हो, बिना रथ के , पैदल
विशेषण
- मतलबी
- धनी-मानी
- याचक , कार्यार्थी, गर्जी, प्रयोजनवाला
- इच्छा रखने वाला , चाह रखने वाला
- वादी
- सेवक
पुल्लिंग
- प्रार्थी , सेवक , याचक
अरथी के मगही अर्थ
संज्ञा
- सीढ़ीनुमा ढाँचा जिस पर मुर्दे को ढोते हैं, रंथी
अरथी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चचरी
Noun
- bier.
अरथी के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- अर्थी, धन की इच्छ करनेवाला, लालची, वह निसैनी, तरकटी या लालकी जिस पर रखकर मुरदे को श्मशान ले जाया जाता है
अर्थी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा