अरुवा

अरुवा के अर्थ :

  • अथवा - अरुआ, उरुवा

अरुवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लता जिसके पत्ते पान के पत्ते के सदृश होते हैं

    विशेष
    . इसकी जड़ में कंद पड़ता है और लता की गाँठों से भी एक सूत निकलता है जो चार पाँच अंगुल बढ़कर मोटा होने लगता है और कंद बन जाता है । इसके कंद की तरकारी बनती है । यह खाने पर कनकनाहट पैदा करता है । बरई लोग इसे पान के भीट पर बोते हैं।

  • एक प्रकार की बेल का कंद

    उदाहरण
    . अरुवा की सब्जी बनाई जाती है ।

  • पान के आकार के बड़े-बड़े पत्तों वाला एक कंद जिसकी सब्ज़ी बनती है, कंदा
  • एक प्रकार की बेल जिसकी जड़ में कंद पड़ता है

    उदाहरण
    . अरुवा का पत्ता पान के पत्ते के सदृश्य होता है ।

  • उल्लू, घुग्घू
  • देखिए : 'अरुआ'
  • एक लता जिसके पत्ते पान की लता के पत्तों के सदृश्य होते हैं
  • दे० ' अरुआ ', लगा पुं० [हिं० रुरुआ] उल्लू पक्षी यि

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उल्लू पक्षी

अरुवा के अवधी अर्थ

अरुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरुई या घुइयाँ का बड़ा रूप जिसे बंडा भी कहते हैं

अरुवा के कन्नौजी अर्थ

अरुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वनस्पति विशेष

अरुवा के ब्रज अर्थ

अरुआ, उरुवा

पुल्लिंग

  • एक लता जिसके पत्ते पान के पत्ते के सदृश्य होते हैं, इसका कंद खाया जाता है
  • उल्लू पक्षी
  • उल्लू की जाति का एक पक्षी जिसे उरुआ कहते हैं

अरुवा के भोजपुरी अर्थ

उरुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उल्लू;

    उदाहरण
    . उरुआ के रात में लउकेला।

Noun, Masculine

  • owl.

अरुवा के मगही अर्थ

उरुआ, उरुवा

अरबी ; संज्ञा

  • उल्लू पक्षी; एक शिकारी पक्षी जो बहुधा रात में ही निकलता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा