असाधारण

असाधारण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असाधारण के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो साधारण न हो, असामान्य
  • न्याय में हेत्वाभास का एक भेद

असाधारण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • extra-ordinary, unusual
  • uncommon

असाधारण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो साधारण न हो, असामान्य, ग़ैरमामूली

    उदाहरण
    . प्रसेनजित की प्रतिभा असाधारण है।

  • ख़ास, विशिष्ट
  • न्याय में पक्ष या विपक्ष से पृथक
  • जिसका दूसरा दावेदार न हो, निश्चित रूप से एक का
  • महान
  • उल्लेखनीय, अभूतपूर्व, दुर्लभ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्याय में हेत्वाभास का एक दोष
  • विशिष्ट संपत्ति

असाधारण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आतांवशिष्ट, उत्कृष्ट
  • अत्यधिक

Adjective

  • extraordinary, uncomnmom.
  • excessive.

अन्य भारतीय भाषाओं में असाधारण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

असाधारण - ਅਸਾਧਾਰਣ

गुजराती अर्थ :

असाधारण - અસાધારણ

उर्दू अर्थ :

ग़ैर-मामूली - غیرمعمولی

कोंकणी अर्थ :

असाधारण

असाधारण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा