असार

असार के अर्थ :

असार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • worthless
  • unsubstantial
  • unreal
  • illusory
  • immaterial
  • hence असारता (nf)

असार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • साररहित, तत्वशून्य, नि:सार, अर्थहीन; व्यर्थ
  • शून्य खाली
  • तुच्छ
  • जो तत्पर न हो, उत्साहहीन
  • दरिद्र, निर्धन
  • कमजोर, निर्बल

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'असवार'
  • रेंड़ का पेड़य
  • अगरु चंदन
  • सारहीन या निस्तत्व भाग

असार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

असार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

असार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आसार, लक्षण

असार के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • निस्सार , सार-हीन
  • शून्य , खाली
  • तुच्छ , तत्त्वहीन
  • पोला; निरर्थक , व्यर्थ

    उदाहरण
    . यह जिय जानि, इहि छिन भजि दिन बीत

  • रेंड का पेड़
  • अगुरु चन्दन

असार के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सारहीन

Adjective

  • tinsubstantial, worthless, immaterial, transitory, not of lasting value.

असार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सारहीन, व्यर्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा