असावरी

असावरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असावरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छत्तीस रागिनियों में से एक विशेष रागिनी, आसावरी

    उदाहरण
    . मालवाई, राग गौरी अरु असावरि राग।

  • कबूतरों की एक किस्म
  • एक प्रकार का सूती कपड़ा

    उदाहरण
    . पाँवरी पैन्हि लै प्यारी जराइ की ओढ़ि लै चाँचरि चारु असावरी ।

असावरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छत्तीस रागिनियों में से एक प्रधान रागिनी, भैरव राग की स्त्री (रागिनी), यह रागिनी टोड़ी से मिलती जुलती है और सबेरे सात बजे से नौ बजे तक गाई जाती है, आसावरी

    उदाहरण
    . आसावरी प्रातःकाल गाई जाती है।

  • वस्त्रविशेष

    उदाहरण
    . पाँवरी पैन्हि लै प्यारी जराइ की ओढ़ि लै चाँचरि चारु असावरी। . दुकानदार ने आसावरी के थान में से दो मीटर काटकर निकाला।

असावरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की रागिनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा