asamaan meaning in kannauji
असमान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आसमान, आकाश
असमान के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- see असम
असमान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
जो समान या तुल्य न हो
उदाहरण
. हम लोंगों ने साधारण नागरिकों से असमान उत्सव मनाने का निश्चय किया था । - विषम; गैरबराबर
- भेदभाव वाला
- असदृश, असमरूप
- जो सदृश न हों या एक दूसरे से भिन्न हों
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'आसमान'
उदाहरण
. अचल अवलि असमान दसौ दिसि थर थर कपै । - खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान
असमान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअसमान के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आकाश
असमान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकाश
असमान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकाश, आसमान
विशेषण
- जो समान न हो
Noun, Masculine
- sky, the heavens
Adjective
- unequal.
असमान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- आकाश
असमान के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जो किसी के समान या तुल्य न हो
असमान के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे, 'अकास' वि. (हि असमान) जो समान या एक-सा न हो
असमान के मालवी अर्थ
- आकाश, जो बराबर न हो, अतुल्य, आसमान (एक तो धरती ने दूजो असमान मा. लो 675)
असमान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा