असमान

असमान के अर्थ :

असमान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे, 'अकास' वि. (हि असमान) जो समान या एक-सा न हो

असमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see असम

असमान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो समान या तुल्य न हो

    उदाहरण
    . हम लोंगों ने साधारण नागरिकों से असमान उत्सव मनाने का निश्चय किया था ।

  • विषम; गैरबराबर
  • भेदभाव वाला
  • असदृश, असमरूप
  • जो सदृश न हों या एक दूसरे से भिन्न हों

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'आसमान'

    उदाहरण
    . अचल अवलि असमान दसौ दिसि थर थर कपै ।

  • खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान

असमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

असमान के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आकाश

असमान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आसमान, आकाश

असमान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश

असमान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश, आसमान

विशेषण

  • जो समान न हो

Noun, Masculine

  • sky, the heavens

Adjective

  • unequal.

असमान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आकाश

असमान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो किसी के समान या तुल्य न हो

असमान के मालवी अर्थ

  • आकाश, जो बराबर न हो, अतुल्य, आसमान (एक तो धरती ने दूजो असमान मा. लो 675)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा