असमर्थ

असमर्थ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असमर्थ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो समर्थ न हो , सामर्थ्य- हीन , अशक्त
  • अयोग्य, अक्षम, जिसमें किसी कार्य को करने की क्षमता न हो

    उदाहरण
    . हैं समर्थ सनाथ वै असमर्थ और अनाथ ।

असमर्थ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • incapable, incompetent

असमर्थ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सामर्थ्यहीन, दुर्बल, निर्बल, अक्षम, अपेक्षित शक्ति न रखने वाला, अशक्त

    उदाहरण
    . वृद्धावस्था के कारण वे बहुत असमर्थ हो गये हैं।

  • अयोग्य, नाक़ाबिल, जो योग्य न हो या जिसमें पात्रता न हो
  • अभिप्रेतार्थ को व्यक्त करने में अक्षम
  • अभीष्ट अर्थ या भाव न बताने वाला

    उदाहरण
    . असमर्थ पद

असमर्थ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में असमर्थ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

असमरथ - ਅਸਮਰਥ

शक्तीहीण - ਸ਼ਕ੍ਤੀਹੀਣ

गुजराती अर्थ :

अयोग्य - અયોગ્ય

उर्दू अर्थ :

नाअहल - نااہل

कोंकणी अर्थ :

अशकत

असमर्थ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा