asambhav meaning in english
असंभव के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- impossible, impracticable
असंभव के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो संभव न हो, जो हो न सके, जो कभी घटित न हो सकता हो, अनहोना, नामुमकिन
उदाहरण
. जायँ वे इस गेह ही से रूठ, यह असंभव, झूठ, निश्चय झूठ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक काव्यालंकार जिसमें यह दिखाया जाए कि जो बात हो गई है उसका होना असंभव था, एक अर्थालंकार
उदाहरण
. किहि जानी जलनिधि अति दुस्तर। पीवहिं घटज, उलंघहिं बंदर। - अनस्तित्व, न होना
- अनहोनी, असंभवता
- असाधारण घटना
असंभव के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
जो संभव न हो , जो हो न न सके बो० २/
उदाहरण
. सखी सुमुखी तिय की परबीन । दसा लखि चित्त असंभव कीन ।
असंभव के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जे सम्भव नहि हो
Adjective
- impossible, unlikely.
अन्य भारतीय भाषाओं में असंभव के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
असंभव - ਅਸੰਭਵ
अणहोणा - ਅਣਹੋਣਾ
गुजराती अर्थ :
असंभव - અસંભવ
अशक्य - અશક્ય
उर्दू अर्थ :
नामुम्किन - ناممکن
कोंकणी अर्थ :
असंभव
असंभव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा