असङ्गत

असङ्गत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असङ्गत के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुचित
  • बेमेल
  • अयुक्त
  • अप्रासंगिक

Noun, Masculine

  • improper
  • incoherent
  • irrelevant, inappropriate, out of place

असङ्गत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • incoherent
  • irrelevant
  • inconsistent
  • absurd
  • irrational, anomalous
  • incompatible
  • discordant

असङ्गत के हिंदी अर्थ

असंगत

विशेषण

  • जो संगत या उचित न हो, अनुचित

    उदाहरण
    . भ्रम भोयौ मन भयौ पखावज चलत असंगत चाल। . उसकी असंगत बातें आपसी कलह का कारण बन गई।

  • जो संबंधित न हो
  • अयुक्त, बेठीक

    उदाहरण
    . आपका व्यवहार असंगत लगता है।

  • असमान, बेमेल

    उदाहरण
    . असंगत प्रकृति के मनुष्य समाज के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते।

  • जो प्रसंगविरुद्ध हो, अप्रासंगिक

    उदाहरण
    . आज की स्थितियों में आपके विचार बिल्कुल असंगत हो चुके हैं।

  • जो संबंधित न हो, असंबद्ध, अलग

    उदाहरण
    . प्रेस वार्ता के दौरान नेताजी सवालों के जबाब न देकर असंगत बातें करने लगे।

  • जो बकवास से भरा हुआ हो

    उदाहरण
    . असंगत बातें मत करो।

  • असंस्कृत, गँवार, उजड्ड

असङ्गत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

असङ्गत के ब्रज अर्थ

असंगत

विशेषण

  • अनुचित
  • असमान, मेल-रहित

    उदाहरण
    . भ्रम-भोयौ मन भयो पखावज, चलत असंगत

  • अप्रासंगिक, जो प्रसंगविरुद्ध हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा