असगंध

असगंध के अर्थ :

असगंध के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक पेड़ जिसकी छाल औषधि के काम आती है

असगंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a medicinal plant—Physalis flexussa

असगंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सीधी झाड़ी जो गर्म प्रदेशों में होती है और जिसमें छोटे-छोटे गोल फल लगते हैं, एक झाड़ जो एक से चार फुट ऊँचा होता है तथा जिसकी जड़ दवा के काम में आती है

    विशेष
    . इसकी मोटी-मोटी जड़ दवा के काम आती है और बाज़ारों में बिकती है। असगंध बलकारक तथा वात और कफ का नाश करने वाला है। इसके बीज से दूध जम जाता है। इससे कई प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषध बनते हैं। जैसे-अश्वगंधाघृत, अश्वगंधारिष्ट आदि।

    उदाहरण
    . असगंध के पुष्प छोटे-छोटे कुछ लंबे, कुछ पीला व हरापन लिए चिलम के आकार के होते हैं।

असगंध के मैथिली अर्थ

असगन्ध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अश्वगन्धा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा