asharm meaning in hindi

अशर्म

  • स्रोत - संस्कृत

अशर्म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, कष्ट, दु:ख, अकल्याण

    उदाहरण
    . उसकी दुर्दशा देखकर बड़ी अशर्म होती है।


विशेषण

  • जिसे दुख या कष्ट पहुँचा हो, दु:खी

    उदाहरण
    . अशर्म मनुष्य को ही दूसरों के दुख का एहसास होता है।

  • जिसका चित्त व्याकुल हो या जो घबराया हुआ हो, बेचैन

    उदाहरण
    . परीक्षा में अशर्म छात्रों को अध्यापकजी समझा रहे थे।

  • बिना आवास का या जिसके पास आवास न हो, जिसे घरबार न हो, गृहरहित

    उदाहरण
    . सरयू में आयी भीषण बाढ़ ने हज़ारो लोगों को अशर्म कर दिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा