अशेष

अशेष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अशेष के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शेषरहित, पूरा, समूचा, सब, तमाम

    उदाहरण
    . विषमय यह गोदावरी अमृतन को फल देति। केशव जीवनहार को, दु:ख अशेष हरि लेति।

  • समाप्त, ख़त्म
  • अनंत, अपार, बहुत, अधिक

    उदाहरण
    . सानंद आशिष अशेष ऋषीश दीन्हो। . मिस रोम राजि रेखा सुवेष। विधि गनत मनो गुनगुन अशेष।

  • असंख्य, अगणित, अनेक

अशेष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अशेष के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • all
  • complete, entire

अशेष के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कुछ शेष न रहे , शेष-रहित
  • जो पूरा हो चुका हो , समाप्त
  • जिसका कहीं अन्त न हो, अपार, अनन्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा