अशुद्ध

अशुद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अशुद्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें पवित्रता आदि का अभाव हो, अपवित्र, अशौच-युक्त, नापाक

    उदाहरण
    . हिंदू मान्यता के अनुसार किसी भी अशुद्ध स्थान पर गंगा जल छिड़कने से वह पवित्र हो जाता है।

  • बिना साफ़ किया हुआ, बिना शोधा हुआ, अशोधित, असंस्कृत

    उदाहरण
    . अशुद्ध जल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

  • बेठीक, गलत, जो सही न हो

    उदाहरण
    . अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके लिखो।

  • जिसमें मिलावट हो, जो परिशुद्ध न हो, जिसमें खोट हो, मिलावटी

    उदाहरण
    . यह अशुद्ध घी है।

  • (भाषण या लेख) जिसमें नियम-विधि आदि का पूरा पालन न होने के कारण भूल रह गई हो, लिखते व पढ़ते समय उच्चारण और वर्तनी संबंधी होने वाली गलती या भूल

    उदाहरण
    . अशुद्ध उच्चारण, अशुद्ध प्रतिलिपि, अशुद्ध प्रयोग आदि।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्त, खू़न

अशुद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अशुद्ध के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अशुद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • incorrect, erroneous, wrong
  • impure

अशुद्ध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अपवित्र , अशौच
  • अशोधित; असंस्कृत; गलत , सदोष

अशुद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपवित्र
  • व्याकरणविरुद्ध, नियमविरुद्ध
  • विशेषतः ग्रहस्थितिसँ दूषित (काल) जाहिमे विवाहादि शुभकार्य वर्जित अछि

Adjective

  • impure.
  • incorrect, wrong.
  • spl (the period) considered inauspicious for marriage etc.

अन्य भारतीय भाषाओं में अशुद्ध के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अशुद्ध - ਅਸ਼ੁੱਧ

गलत - ਗਲਤ

गुजराती अर्थ :

अशुद्ध - અશુદ્ધ

मलिन - મલિન

मेलुं - મેલું

गंदु - ગંદુ

अपवित्र - અપવિત્ર

दोषपूर्ण - દોષપૂર્ણ

उर्दू अर्थ :

नापाक - ناپاک

गंदा - گندہ

नासाफ़ - ناصاف

कोंकणी अर्थ :

अशुद्ध

दोशपूर्ण

अशुद्ध के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा