अस्ताचल

अस्ताचल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अस्ताचल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the western mountain (behind which the sun is supposed to set)

अस्ताचल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कल्पित पर्वत जिसके संबंध में लोगों का यह विश्वास है कि अस्त होने के समय सूर्य इसी की आड़ में छिप जाता है, पश्चिमाचल

    उदाहरण
    . प्रस्ताचल जाते ही दिनकर के, सब प्रकट हुए कैसे ।

अस्ताचल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पश्चिम दिशा में वह कल्पित पर्वत पुं जिसके पीछे सूर्य डूबता है

अस्ताचल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक कल्पित पर्वत जतए सूर्यादि अस्त होइत छथि

Noun

  • a mythical mountain behind which the sun and moon are said to sink.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा