अस्तर

अस्तर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

अस्तर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the lining of a garment
  • inner coating of colour or varnish
  • base (in painting)

अस्तर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे की तह या पल्ला, भितल्ला, उपल्ले के नीचे का पल्ला
  • दोहरे कपड़े में नीचे का कपड़ा, सिले हुए कपड़ों की भीतरी तह, वह कपड़ा जो किसी वस्त्र के नीचे लगा रहता है
  • वह कपड़ा जिसे स्त्रियाँ बारीक साड़ी के नीचे लगाकर पहनती हैं, अँतरौटा, अंतरपट
  • नीचे-ऊपर रखकर सिले हुए दो चमड़ों में से नीचे वाला चमड़ा
  • वह चंदन का तेल जिसमें भिन्न-भिन्न सुगंधों को मिलाकर इत्र बनाया जाता है
  • नीचे का रंग जिस पर दूसरा रंग चढ़ाया जाता है, चित्र का आरंभिक प्रारूप तैयार करने का मसाला
  • खच्चर

अस्तर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिले हुए कपड़े के अंदर लगाया हुआ कपड़ा

अस्तर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोहरे कपड़े में लगा नीचे की परत वाला कपड़ा

Noun, Masculine

  • supporting cloth, lining of a garment.

अस्तर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कोट आदि के भीतर लगाये जाने वाला कपड़ा

अस्तर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोशाक में मज़बूती के लिए भीतर की ओर लगाया जाने वाला वस्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन

  • भीतरी कपड़ा

अस्तर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सिले कपड़े, जूते आदि के भीतर की तह, भितल्ला
  • महीन साड़ियों आदि के साथ पहना जाने वाला वह मोटा कपड़ा जो कमर से पैरों तक रहता है, अँतरौटा, साया
  • वह पहला तेल जिसमें दूसरे सुगंधित पदार्थों का योग करके कोई दूसरा तेल बनाया जाता है, इत्र की जमीन

अस्तर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दोहरे कपड़े में नीचे का पल्ला, भितल्ला, आधार
  • चंदन, तिल आदि का तेल जिसमें मिलाकर दूसरे तेल बनते हैं
  • साड़ी के नीचे पहनने का कपड़ा, साया, साट
  • दीवार, लकड़ी आदि रंगने के पहले चढ़ाया जाने वाला मसाला या रंग
  • सतह, परत
  • श्रेणी, कोटि

अस्तर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अङ्गा सीबामे तरमे एक तह देल कपड़ा अर्थात् कपड़े का अस्तर
  • काठ रडबाक आधारलेप अर्थात् लकड़ी आदि को रंगने से पहले उस पर लगाया जाने वाला मसाला या आधार रंग

Noun

  • lining.
  • base paint.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा