asthi-sancay meaning in maithili
अस्थि-संचय के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंत्येष्टि संस्कार के बाद चिता के शांत हो जाने पर बची हुई हड्डियों को एकत्रित करने का कार्य
Noun, Masculine
- rite of picking up bones from extinguished pyre for immersing in a holy river.
अस्थि-संचय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भस्मांत या अंत्योष्टि संस्कार के अनंतर की एक क्रिया या संस्कार जिसमें जलने से बची हुई हड्डियाँ एकत्र की जाती हैं
विशेष
. शवदाह के बाद गंगा या किसी अन्य पवित्र मानी जाने वाली नदी में प्रवाहित करने के लिए हड्डियाँ या राख एकत्र की जाती है।उदाहरण
. दादाजी के अस्थि-संचय के लिए लोग बाजे-गाजे के साथ जा रहे हैं। - हड्डियों का ढेर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा