असथिर

असथिर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - असथिल

असथिर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • स्थिर, निश्चिंत

असथिर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unstable, unsteady
  • variable
  • vacillating
  • fickle, wavering
  • also अस्थैर्य (nm)

असथिर के हिंदी अर्थ

अस्थिर

विशेषण

  • जो चंचल न हो, स्थिर

    उदाहरण
    . भक्तनि हाट बैठि अस्थिर ह्व, हरि नग निर्मल लेहि काम-क्रोध मद- लोभ

  • जो स्थिर न हो; डाँवाडोल; चंचल
  • जो स्थिर न हो, चंचल, चलायमान, डाँवाँडोल

    उदाहरण
    . दावाग्नि-प्रखर लपटों ने कर दिया सघन बन अस्थिर ।-कामायमी, पृ॰ २८१ । २

  • अनिश्चित
  • —बे ठौरठिकाने का, जिसका कुछ ठीक न हो

    उदाहरण
    . यों ही लगा बीतने उनका जीवन अस्थिर दिन दिन ।

  • जो शांत न हो
  • जिसमें गति हो या जो चलायमान हो
  • जिसके रहने अथवा ठहरने का कोई निश्चित स्थान न हो

असथिर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • स्थिर

असथिर के ब्रज अर्थ

अस्थिर

विशेषण

  • जो स्थिर न हो , चंचल , डाँवाडोल
  • स्थिर, जो चंचल न हो

असथिर के मगही अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'अहथिर'

असथिर के मैथिली अर्थ

अस्थिर

विशेषण

  • चञ्चल

Adjective

  • flippant.

अन्य भारतीय भाषाओं में अस्थिर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

असथिर - ਅਸਥਿਰ

गुजराती अर्थ :

अस्थिर - અસ્થિર

फरतुं - ફરતું

चंचल - ચંચલ

उर्दू अर्थ :

ग़ैरसाकिन - غیر ساکن

मुतहर्रिक - متحرک

कोंकणी अर्थ :

अस्थीर

अस्थिर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा