अस्त्र

अस्त्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अस्त्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हथियार जिसे फेंककर शत्रु पर चलावें; जैसे—बाण , शक्ति
  • वह हथियार जिससे कोई चीज फैंकी जाय; जैसे—धनुष, बंदूक
  • वह वस्तु जिससे शत्रु का वार रोका जाता है; जैसे—ढाल

    उदाहरण
    . ढाल एक अस्त्र हैं ।

  • वह हथियार जो मंत्र द्वारा चलाया जाय; जैसे जृंभास्त्र
  • चिकित्सक का चीरफाड़ का उपकरण

    उदाहरण
    . नर्स अस्त्रों को एक-एक करके शल्य-चिकित्सक के हाथ में दे रही है ।

  • शस्त्र , हथियार

अस्त्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a weapon (esp. a missile)

अस्त्र के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फेंककर मारा जाने वाला हथियार

    उदाहरण
    . तीखे अस्त्र अनेक हाथ गिरिजा, लीन्हे महा भि० I, ६३/२६२

  • मन्त्र-प्रेरित हथियार
  • वह उपकरण जिससे कोई हथियार फेंका जाये , जैसे—धनुषादि
  • अश्रु , आँसू ,

    उदाहरण
    . असु ढरे संकेत लखि परे सकज्जल गात ।

अस्त्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हथिआर

Noun

  • missile, weapon.

अन्य भारतीय भाषाओं में अस्त्र के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

हथयार - ہتھیار

पंजाबी अर्थ :

असतर - ਅਸਤਰ

गुजराती अर्थ :

अस्त्र - અસ્ત્ર

फेंकवानुं हथियार - ફેંકવાનું હથિયાર

कोंकणी अर्थ :

अस्त्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा