असुर

असुर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असुर के हिंदी अर्थ

लुप्त

  • दैत्य , राक्षस
  • रात्रि
  • नीच वृत्ति का पुरूष
  • धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं
  • पृथिवी
  • सूर्य
  • बादल
  • राहु
  • वैद्यक शास्त्र करे अनुसार एक प्रकार का उन्माद

    विशेष
    . विशेष इसमें पसीना नहीं होता और रोगी ब्राह्मण, गुरु, देवता आदि परक दोषारोपण किया करता है, उन्हे भल बुरा कहने से नहीं डरता, किसी वस्तु से उसकी तृप्ति नहीं होती और वह कुमार्ग में प्रवृत्त होता है । ९—समुद्री लवण । १०

  • देवदार
  • हाथी [को॰]
  • एक लड़ाकू जाति [को॰]

विशेषण

  • जो भय से कांप रहा हो
  • डरपोक, भीरु

असुर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

असुर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो सुर या देवता न हो, बल्कि उनका विरोधी हो. 2. पौराणिक कथाओं के अनुसार दैत्य या राक्षस. 3. इतिहास और पुरातत्त्व के अनुसार असीरिया देश के निवासी जिन्हें 'असर' कहते थे, उनके देश का नाम पहले असुरिय आधुनिक असीरिया था. 4. असंस्कृत पुरुष

असुर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस, बेखबर सोने वाला

असुर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दैत्य , दानव , राक्षस

    उदाहरण
    . कमरी के बल असुर संहारि।

  • नीच प्रवृत्ति का व्यक्ति , खल , दुष्ट
  • राहु
  • बादल, मेघ
  • सूर्य
  • समुद्री नमक
  • देवदार नामक वृक्ष
  • अपार्थिव, अलौकिक
  • जीवित
  • ब्रह्म और वरुण का एक विशेषण

  • दैत्य , राक्षस
  • रात्रि
  • नीच वृत्ति का पुरूष
  • पृथिवी
  • सूर्य
  • बादल
  • राहु
  • वैद्यक शास्त्र करे अनुसार एक प्रकार का उन्माद

    विशेष
    . विशेष इसमें पसीना नहीं होता और रोगी ब्राह्मण, गुरु, देवता आदि परक दोषारोपण किया करता है, उन्हे भल बुरा कहने से नहीं डरता, किसी वस्तु से उसकी तृप्ति नहीं होती और वह कुमार्ग में प्रवृत्त होता है । ९—समुद्री लवण । १०

  • देवदार
  • हाथी [को॰]
  • एक लड़ाकू जाति [को॰]

असुर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दैत्य, दानव, राक्षस; राक्षसी स्वभाव का व्यक्ति

विशेषण

  • नीचकर्मा

असुर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राक्षसा

Noun

  • demon.

असुर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस,दैत्य, नीच वृत्ति का पुरुष

अन्य भारतीय भाषाओं में असुर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

देव - دیو

पंजाबी अर्थ :

असुर - ਅਸੁਰ

दैत - ਦੈਂਤ

दानव - ਦਾਨਵ

गुजराती अर्थ :

असुर - અસુર

दैत्य - દૈત્ય

दानव - દાનવ

राक्षस - રાક્ષસ

कोंकणी अर्थ :

दैत्य

राक्षस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा