अताई

अताई के अर्थ :

अताई के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • जो अपनी प्रतिभा से कोई काम सीख ले, बिना शिक्षक की सहायता से काम करनेवाला, दक्ष, कुशल, प्रवीण
  • धूर्त, चालाक
  • अर्धशिक्षित, अशिक्षित, जो किसी काम को बिना सीखे हुए करे, पंडितंमन्य
  • जो बहुत जल्दी कोई काम सोख लेता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना दक्षता प्राप्त किए गाने वाला गवैया

    उदाहरण
    . अताइयों की मंडली ने लोगों का अच्छा मनोरंजन किया ।

  • वह गवैया जो बिना नियमपूर्वक सीखे हुए गावे बजावे

    उदाहरण
    . और स्वतंत्र व्यसनशील वा अताई उन्से भी बढ़ जाते हैं ।


हिंदी ; विशेषण

  • 'आततायी'

अताई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आततायी

अताई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो अपनी प्रतिभा से कोई काम सीख ले, बिना शिक्षक की सहायता से काम करने वाला, उद्यमी

अताई के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • धूर्त , चालाक, मक्कार
  • बहुरूपिया
  • गवैया

  • 'आतताई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा