अतल

अतल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अतल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bottomless
  • fathomless

अतल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सात पातालों में दूसरा पाताल, पृथ्वी के नीचे माने हुए सात पातालों या लोकों में से पहला लोक

    उदाहरण
    . अतल का ज़िक्र पद्म पुराण में किया गया है।


विशेषण

  • जिसका तल या पेंदा न हो, तल रहित, तलविहीन

    उदाहरण
    . अतल बरतन को सीधा रखने के लिए आधार की ज़रूरत पड़ती है।

  • जिसकी गहराई आदि की थाह न हो, अथाह

अतल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बिना तल का, गहरा

अतल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पृथ्वी के नीचे का लोक सात पातालों में
  • तल-रहित , वर्तुल , बेदी का

विशेषण

  • अतुल , अत्यधिक

अतल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पाताल के सात धरातलों में से दूसरा धरातल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा