अथाई

अथाई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अथाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने की जगह, घर का वह बाहरी चौपाल जहाँ लोग इष्ट मित्रों से मिलते वा उनके साथ बातचीत करते हैं, बैठक, चौबारा

    उदाहरण
    . हाट बाट घर गली अथाई । कहहिं परसपर लोग लुगाई ।

  • वह स्थान जहाँ किसी गाँव या बस्ती के लोग इकट्ठे होकर बातचीत और पंचायत करते हैं

    उदाहरण
    . कहै पदमाकर अथाइन को तजि तजि, गोपगन निज निज गेह को पथै गयो ।

  • घर के सामने का चबूचरा जिसपर लोग उठते बैठते हैं
  • गोष्टी, मडली, सभा, जमावड़ा, दरबार

    उदाहरण
    . गजमनि माल बेच भ्राजत कहि जात न पदिक निकाई । जनु उडुगण मंडल बारिद पर नव ग्रह रची अथाई ।

अथाई के बघेली अर्थ

विशेषण

  • पलथी मारकर स्थिर रूप से आसन लगाकर बैठा हुआ

अथाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्राम में बैठने का सार्वजनिक स्थान, पंचायत की पुरानी पद्धति में पंचायत का स्थान, बैठने की जगह, चबूतरा, घर की बाहरी चौपाल, बैठक,

    उदाहरण
    . उदा. अथाई की बातें, अथाई के लोग टिड़कना और नकटा नाऊ जब किसी आदमी को देखकर चिढ़ लगती हो, परंतु उससे पिण्ड न छुड़ाया जा सके तब कहते हैं।

अथाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बैठक , चौबारा
  • पंचायती बैठक , चौपाल
  • गोष्ठी, मंडली , सभा, दरबार

    उदाहरण
    . यह अब सिव विरंचि नहि जानत मानत अमर अथाई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा