अठान

अठान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अठान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न ठानने योग्य कार्य, अकरणीय कर्म, अयोग्य या अनुचिन कर्म

    उदाहरण
    . हनुमान परोसिन हू हित की कहती तो अठान न ठानती मैं । —हनुमान (शब्द॰) ।२ . तजतु अठान न, हठ परयो सठमति, आठौ जाम ।

  • बैर, शत्रुता, विरोध, झगड़ा

    उदाहरण
    . खाँ संगै करत उमगै ठानि अठान पठान चढ़ै ।

अठान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • न ठानने योग्य कार्य , अकरणीय कार्य , अनुचित कर्म
  • हठ , ज़िद

    उदाहरण
    . ऐसी अठाननि ठानत हो कितधीर धरौ न परौ जिन टूके ।

  • नटखटपना
  • वैर , शत्रु ता , द्वेष

अठान के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिद;

    उदाहरण
    . पतुरिया गहना खातिर अठान कइले रहली।

Noun, Masculine

  • obstinacy, insistence.

अठान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा