अथक

अथक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अथक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • न थकने वाला

अथक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • untiring
  • unceasing

अथक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो न थके, अश्रांत, न थकने वाला, बिना थके लगातार किया जाने वाला परिश्रम, जिसमें थकान न हो या थकान रहित

    उदाहरण
    . मीरा ने अथक परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। . शासन कुमारिका से हिमालय शृंग तक अथक अबाध और तीव्र मेघ ज्योति सा चलता था।

अथक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अथक के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अश्रांत, बिना थके-रुके

Adjective

  • unwearied, indefatigable, untiring.

अथक के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो न थके, अश्रान्त, परिश्रमी,

अथक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • न थकने वाला, अश्रांत , परिश्रमी

    उदाहरण
    . रति पथ बिच है अथक तन, गुन ऐगुन पतिक कृ० १००/२६९

  • बहुत , अधिक

    उदाहरण
    . कानन करनफूल सोहत जरी दुकूल, नथ में अथक लटकन लटकायो है ।

अथक के मगही अर्थ

विशेषण

  • जो थके नहीं, अविराम श्रम करने वाला

अथक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जे नहि थाकए

Adjective

  • tireless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा