अठखेली

अठखेली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अठखेली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (usu. used in plural अठखेलियाँ) playfulness, frolic
  • merriment

अठखेली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंचल होने की अवस्था या भाव, चपलता, चंचलता, चुलबुलापन

    उदाहरण
    . मन की अठखेली को दूर करें।

  • काम भावना जगाने के लिए की जाने वाली क्रियाएँ, मतवाली चाल, मस्तानी चाल

    उदाहरण
    . कुछ लोगों का काम ही होता है अठखेली करना।

  • केवल मन बहलाने के लिए किया जाने वाला काम, आनंदक्रीड़ा, किलोल

    उदाहरण
    . तुझे अठखेलियँ सूझी हैं हम बेजार बैठे हैं।

अठखेली के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अठखेलियाँ करने वाला

अठखेली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • इठलाने की क्रिया या भाव, लचक कर चलने की भंगिमा, चपलता, मचलना, चुलबुलाहट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा