अथरी

अथरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अथरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा अथरा
  • मिट्टी का वह बरतन जिसमें कुम्हार हाँड़ी या घड़े को रखकर थापी से पीटते हैं
  • मिट्टी का वह बर- तन जिसमें दही जमाते हैं

अथरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का खुले मुँह का छोटा पात्र

अथरी के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • स्थगित, ढंपा हुआ, मिट्टी से ढका हुआ (कु० को० ना०)

अथरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का छोटा बरतन जिसमें दूध-दही रखा जाता है;

    उदाहरण
    . अथरी में दही बा, तनी ले ले आव।

Noun, Feminine

  • small clay pot to keep milk and curds.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा