अति

अति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अत्ती

अति के बुंदेली अर्थ

अव्यय

  • चरम सीमा पर पहुँचा हुआ, बहुत अधिक

अति के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Prefix

  • a prefix expressive of extremity, beyond. over, surpassing, extra, intense, excessive etc

अति के हिंदी अर्थ

अती

विशेषण, उपसर्ग

  • बहुत, अधिक, ज्यादा

    उदाहरण
    . अति डर तें अति लाज तें जो न चहै रति बाम ।

  • जो मात्रा में ज़्यादा हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अधिकता, ज्यादती, सीमा का उल्लंघन या अतिक्रमण

    उदाहरण
    . ठिले अत्ति हैं मद्द मातंग माते। उमंगत तैयार तूरंग ताते। . गंगा जू तिहारो गुनगान करै अजगैब आनिहोति बरखासु आनँद की अति है । . उनके ग्रंथ में कल्पना की अति है ।

  • अधिक होने की अवस्था या भाव

अव्यय

  • बहुत ज्यादा
  • अतिरेक का भाव; अतिशयता; अधिकता
  • बहुत अधिकता से
  • चरम सीमा तक पहुंचा हुआ, बहुत अधिक, विशेष-शब्दों के पहले उपसर्ग रूप में लगकर यह निम्नलिखित अर्थ देता है, (क) मात्रा, मान आदि के विचार से बहुत अधिक, जैसे अति उत्पादन, अति शीतलं, (ख) नियम, मर्यादा, सीमा आदि से आगे बढ़ा हुआ, जैसे-अतिक्रमण, अति जोवन, (ग) साधारण से बहुत अधिक बढ़कर, जैसे-अतिकाय (मानव)

अति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अति के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • अधिक

अति के कन्नौजी अर्थ

अती

अव्यय

  • एक उपसर्ग जो संज्ञा के पूर्व आने पर अतिशयता, सीमोलंघन, प्रशंसा, श्रेष्ठता आदि की और विशेषण तथा अव्यय के पूर्व आने पर आधिक्य का सूचन करता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अधिकता, अतिशयता. 2. सीमोलंघन

अति के कुमाउँनी अर्थ

अत्ती

क्रिया-विशेषण

  • अत्यधिक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अधिकता, बाहुल्य, अत्याचार की पराकाष्ठा, 'अत्ती हैगे हो

अति के गढ़वाली अर्थ

अत्ति

विशेषण

  • क्षमता से अधिक, बहुत, दुष्कर, सीमा से आगे बढ़ा हुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अधिकता, आधिक्य

Adjective

  • beyond limit, very much, excessive.

Noun, Feminine

  • in excess, plenty, abundance.

अति के ब्रज अर्थ

अती

स्त्रीलिंग

  • बहुत , अधिक , ज्यादा

    उदाहरण
    . अति सूधो सनेह को मारग है जहाँ नैकु सयानप बाँक नहीं । . सूर स्याम मेरौ अति बालक, मारत ताहि रिंगाइ।

  • आवश्यक, ज़रूरी

    उदाहरण
    . यह कहियो ब्रज जाइ नंद सौं, कंस राज अति काज मंगायौ

  • अनुचित , आधिक्य

    उदाहरण
    . गंगाजू तिहारो गुनगान करै अजगंब आनि होति बरषा सु आनन्द की अति है।

अति के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बहुत अधिक, यत्परोनास्ति

Adjective

  • very much; too much, excessive.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा