अतिचार

अतिचार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अतिचार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीमा से आगे बढ़ जाना, औचित्य या सीमा का उल्लंघन करके इधर-उधर चलना या आगे बढ़ना, अतिक्रमण करना

    उदाहरण
    . मेरा अतिदार न बंद हुआ उन्मत रहा सबको धेरे।

  • ग्रहों की शीघ्र चाल

    विशेष
    . जब कोई ग्रह किसी राशि के भोगकाल को समाप्त किए बिना ही दूसरी राशि में चला जाता है तब उसकी मति को अतिचार कहते हैं।

    उदाहरण
    . अतिचार के कारण ग्रहों की स्थितियाँ बदल गई हैं।

  • जैनमतानुसार एक विघात, व्यतिक्रम, बाधा, रुकावट
  • तमाशबीनी और मर्यादा भंग करने का जुर्म, नाचरंग के समाजों में अधिक सम्मिलित होने का अपराध

    विशेष
    . चंद्रगुप्त के समय में जो रसिक और रँगीले बार-बार निषेध करने पर भी नाचरंग के समाजों में सम्मिलित होते थे, उन पर तीन पण जुर्माना होता था। ब्राह्मण को जूठी या अपवित्र वस्तु खिला देने या दूसरे के घर में घुसने पर भी अतिचार दंड होता था।

अतिचार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • transgression, trespass
  • profanation, outrage, violation

अतिचार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ग्रहस्थितिविशेषवश विवाहादि शुभकार्यमे वर्जित कालावधि

Noun

  • inauspicious period (due to irregular movement of Jupiter) during which marriage and other auspicious rites are not allowed to take place.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा