अतीस

अतीस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अतीस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसकी जड दवा के काम आती है

अतीस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमालय के अंचल में होने वाला एक पौधा

    विशेष
    . यह हिमालय के किनारे सिंध नदी से लेकर कुमाऊँ तक पाया जाता है । इसकी जड़ कई प्रकार की दवाओं में काम आती है और खाने में कुछ कड़वी तथा चरपरी होता है । यह पाचक, अग्निसंदीपक और विषघ्न है तथा कफ, पित्त, आम, अतिसार, खाँसी, ज्वर, यकृत और कृमि आदि रोगों को दूर करती है । बालरोगों के लिये यह बहुत उपकारी है । यह तीन प्रकार की होती है—(१) सफेद, (२) काली और (३) लाल । इनमें सफेद अधिक गुणकारी समझी जाती है । पर्याय—विषा, अतिविषा, काश्मीरा, श्वेता, अरुणा, प्रविषा, उपविषा, घुणवल्लभा, शृंगी महौषध, भृंगी, श्वेतकंदा, भंगुरा, मृद्वी, शिशुभैषज्य, शोकापहा, श्यामकंदा, विश्वा ।

अतीस के गढ़वाली अर्थ

  • एक आयुर्वेदिक औषधि
  • a medicinal plants & its root, the root is used in medicine. Aconitum heterophyllum.

अतीस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वनौषधि

Noun

  • a herbal root; Aconitum heterophyllum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा