atithi meaning in kannauji
अतिथि के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पहले से बिना सूचना दिये हुए घर में ठहरने के लिए अचानक पहुँचनेवाला कोई मेहमान या सत्कार योग्य व्यक्ति, मेहमान पाहुन. 2. वह संन्यासी या साधु जो किसी के यहाँ एक रात से अधिक न ठहरे 3. यज्ञ के लिए सोमलता लाने वाला व्यक्ति
अतिथि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a guest
अतिथि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
घर में आया हुआ अज्ञातपूर्व व्यक्ति, वह जिसके आने का समय निश्चित न हो, बाहर से आने वाला आगंतुक, अभ्यागत, मेहमान, पाहुन, किसी होटल, सराय आदि का ग्राहक
उदाहरण
. हमारे होटल में अतिथियों का विशेष ख्याल रखा जाता है। . उस अनोखे अतिथि को आतिथ्य में चुपचाप। . अतिथियों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि अतिथि देवतुल्य होते हैं। - वह संन्यासी जो किसी स्थान पर एक रात से अधिक न ठहरे, व्रत्य
- मुनि (जैनसाधु)
- अग्नि का एक नाम
- अयोध्या के राजा सुहोत्र जो कुश के पुत्र और रामचंद्र के पौत्र थे
- यज्ञ में सोमलता को लाने वाला व्यक्ति
अतिथि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअतिथि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअतिथि के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अतिथि, अभ्यागत, मेहमान, मुनि, जैन साधु
अतिथि के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
अतिथि , अभ्यागत , आगन्तुक , पाहुना , मेहमान
उदाहरण
. अतिथि रिषीस्वर सापन आए, सोच भयौ जिय भारी। - एक स्थान पर एक रात से अधिक न ठहरने वाला संन्यासी
- अग्नि
- श्रीराम जी के पौत्र एवं कुश के पुत्र का नाम
अतिथि के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अभ्यागत, पाहुना
Noun
- guest.
अन्य भारतीय भाषाओं में अतिथि के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
प्राहुणा - ਪਰਾਹੁਣਾ
गुजराती अर्थ :
अतिथि - અતિથિ
महेमान - મહેમાન
उर्दू अर्थ :
मेहमान - مہمان
कोंकणी अर्थ :
सोयरो
अतिथि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा