अटका

अटका के अर्थ :

अटका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जगन्नाथ जी को चढ़ाया हुआ भात जो दूर देशों में भी सुखाकर प्रसाद की भाँति भेजा जाता है, जगन्नाथ जी के भोग के निमित दिया हुआ धन

    उदाहरण
    . अटका द्विशत रुपैया केरो । तुमहिं चढ़ैहौं अस प्राण मेरो ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'अटक'

अटका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का घास जिसके दाने के दाल भी बनते, जगन्नाथपुरी में नैवेद्य वाला प्रसाद

अटका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (उड़िया-आटिका = हाँड़ी ) 1. जगन्नाथ जी को भोग में चढ़ाया हुआ भात और उसकी दक्षिणा. 2. अटक. 3. कमी

अटका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अटका भोग, बदरीनाथ जी को चढ़ाये जाने वाला पकाया हुआ चावल, ऐसे भात को पकाये जाने का बरतन

Noun, Masculine

  • offering of cooked rice to Shri Badrinath ji, a pot in which such rice for offering is cooked and thereafter distributed in public.

अटका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • जगन्नाथपुरी के देवता का सूखे चावल का प्रसाद

अटका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीपक रखने के लिये दीवार में लगा पत्थर, इसके थोड़ा ऊपर एक मिट्टी का पारा लटका रहता है जिससे कालख ठाट में न लगकर उसी में इकट्टी होती रहे, जगन्नाथ पुरी में चढ़ाया गया भात और धन, अटका बनिया सौदा दे- जब कोई आदमी विवश होकर किसी के लिए कुछ करता है, पहेली

अटका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जगन्नाथ जी को चढ़ाया हुआ भात जो सुखाकर, प्रसाद की भाँति वितरित किया जाता है
  • जगन्नाथ जी के भोग के निमित्त दिया हुआ धन

सकर्मक क्रिया

  • दे० 'अटक'
  • रोकना , ठहरना

    उदाहरण
    . एक बार माखन के काजै, राखे में अटकाइ ।

  • फँसाना , उलझाना

    उदाहरण
    . जुवती गई घरनि सब अपन, गृह-कारज जननी अटकाई।

  • टाँगना , लटकाना

अटका के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी, उड़ीसा का भात का प्रसाद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा