अटकाना

अटकाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अटकाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रोकना, ठहराना, अड़ना, लगाना

    उदाहरण
    . गए तबहिं तैँ फेरि न आए । सूर स्याम वै गहि अटकाए ।

  • फँसाना, उलझाना

    उदाहरण
    . तबहिं साम्य इक बुद्धि उपाई । जुवती गईं घरनि सब अपनै गृह कारज जननी अटकाई ।

  • डाल रखना, पूरा करने में बिलंब करना, जैसे,—उस काम को अटका मत रखना, — (शब्द॰)

अटकाना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रोकना, विघ्न डालना, विलंब करना, छेकना, अटकल लगाना, अंदाज या अनुमान करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा