अटनी

अटनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अटनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अटन की क्रिया कलाबाजी
  • धनुष के सिरे का वह भाग या खाँचा जहाँ प्रत्यंचा या डोरी बाँधी जाती है

    उदाहरण
    . बरत बाँस चढ़ि नटनी, बारंबार करे नहाँ अटनी।

अटनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनुष के आगे का वह भाग या शिरा जिस पर रस्सी बँधी होती है

अटनी के कुमाउँनी अर्थ

अटिनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चातुर्मास की एक घास

अटनी के ब्रज अर्थ

अटनि

स्त्रीलिंग

  • अटन (घूमने) की क्रिया , कलाबाजी

    उदाहरण
    . जैसे बरत बाँस चढ़ि नटनी। बारंबार करे तहां अटनी ।


  • घूमना, परिभ्रमण , यात्रा
  • घूमना, परिभ्रमण , यात्रा
  • आवारा की तरह घूमना
  • आवारा की तरह घूमना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा