अटपट

अटपट के अर्थ :

अटपट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अण्ट-मण्ट

Adjective

  • absurd, nonsensical

अटपट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • टेढ़ा, विकट, कठिन, मुश्किल, दुरुस्त
  • गूढ़, जटिल, गहरा, अनोखा, उ
  • —सुनि केवट के बैन प्रेम लपेटे अटपटे, —तुलसी (शब्द॰)
  • ऊटपटाँग, अंड बंड, उलटा सीधा, बैठिकाने, उ
  • —अटपट आसन बैठि कै, गोथन कर लीन्हौं, धार अनत ही के देखि कै ब्रजपति हँसि दीन्हौं, —सूर॰ १०, ० ९
  • गिरता पड़ता, लड़खड़ाता, उ
  • —वाही की चित चटपटी धरत अटपटे पाई, —बिहारी र
  • दो॰

अटपट के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • अटपटा, कठिन, गूढ, ऊँट-पटांग

अटपट के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बहुत तेज, द्रुतगति, विलक्षण, अजीब

अटपट के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वे सिर पैर का, बेडौल, बेढंगा

अटपट के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ऊटपटांग , उलटा-सीधा , बेठिकाने

    उदाहरण
    . अटपट आसन वैठि के, गो-थन कर लीन्हौ।

  • अनोखा , अद्भुत , विचित्र

    उदाहरण
    . दान अटपट मांगत ढोटा दोउकर जोरि कु० २१११

  • टेढ़ा , विकट , कठिन , मुश्किल
  • गूढ़ , जटिल
  • गिरता-पड़ता , लड़खड़ाता

    उदाहरण
    . वाही की चित चटपटी, धरत अटपटे पाइ। खरी ।


विशेषण

  • ऊटपटांग , उलटा-सीधा , बेठिकाने

    उदाहरण
    . अटपट आसन बैठि के, गो-थन कर लीन्हौ।

  • अनोखा , अद्भुत , विचित्र

    उदाहरण
    . दान अटपट मांगत ढोटा दोउकर जोरि क० २१११

  • टेढ़ा , विकट , कठिन , मुश्किल
  • गूढ़ , जटिल
  • गिरता-पड़ता , लड़खड़ाता

    उदाहरण
    . वाही की चित चटपटी, धरत अटपटे पाइ ।

अटपट के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • बेतुका, उटपटांग, अंडबंड, गड़बड़, दुर्गम, जटिल, बेतरतीब, दे. 'लटपट'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा